गम्हरिया:औद्योगिक क्षेत्र के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उषा मोड़ स्थित ‘क्रॉस लिमिटेड’ (Kross Limited) कंपनी के प्लांट संख्या-5 में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
यहाँ काम के दौरान दो मजदूरों के बीच हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6:00 बजे दिनेश मुंडा नामक मजदूर अपनी ड्यूटी पर आया था। रात लगभग 8:00 बजे किसी बात को लेकर उसका साथी मजदूर मुन्ना प्रधान से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि मुन्ना प्रधान ने पास रखे लोहे के किसी भारी सामान से दिनेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया। प्रहार इतना घातक था कि दिनेश के सिर से भारी मात्रा में खून बहने लगा और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ा।
घटना के तुरंत बाद कंपनी प्रबंधन ने घायल दिनेश को आनन-फानन में जमशेदपुर के टीएमएच (TMH) अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना प्रभारी रामचंद्र रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मजदूर मुन्ना प्रसाद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

