Naxal Encounter : पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पोसैता में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. जानकारी अनुसार एक नक्सली का शव भी बरामद हुआ है.

Naxal Encounter: एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक दा मारा गया, अब तक आठ शव बरामद, बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी

आईजी अभियान डॉ माइकल राज ने बताया कि चाईबासा के गोइलकेरा में मुठभेड़ चल रही है. इसमें नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है. वंही पुलिस जवानों को कई हथियार भी बरामद हुआ है.

 

बता दें कि जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है इसी क्रम में गोइलकेरा में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि जंगल पहाड़ी क्षेत्र पोसैता के समीप अहले सुबह नक्सलियों ने पुलिस जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी है. जिसकी जवाबी कार्रवाई देते हुए सीआरपीएफ एवं झारखंड पुलिस जवानों की ओर से भी फायरिंग शुरू की गई है.

http://Naxalite Bunkers Destroyed : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 बंकर ध्वस्त, नक्सली सामग्री बरामद