Chaibasa (चाईबासा ) : पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार को आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस घटना में सीआरपीएफ का स्वान (डॉग) शहीद हो गया, जबकि उसका हैंडलर जवान घायल हो गया। घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल इलाके की है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी जंगल में कंबिंग ऑपरेशन कर रही थी, जब आईईडी (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट हुआ। ब्लास्ट की चपेट में आने से डॉग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल जवान को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा:
> “कांबिंग ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट की आवाज सुनी गई है। अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है कि हमारे जवानों को गहरी चोट आई हो। सभी जवान सुरक्षित हैं। विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है, ताकि विस्फोटक के प्रकार और सक्रियता के तरीके की जांच की जा सके। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए प्रेशर बम के जरिए हुआ हो सकता है।
स्थानीय सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट के बाद इलाके में कंबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि आसपास कोई अन्य आईईडी न हो। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, नक्सली अक्सर ऐसे क्षेत्रों में ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं।

