Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा बीहड़ में नक्सली के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान छोटानगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिबा के समीप जंगल मे सुबह नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने को लेकर पूर्व के दिनों में लगाए गए आईडी ब्लास्ट हो गया.
इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल
इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवानों के घायल होने की भी सूचना है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने के लिए हेलीकॉप्टर भी मंगवाया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है. पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर से फोन से संपर्क किया गया लेकिन किसी कारण वश उन्होंने फोन नही उठाया.
इसे भी पढ़ें : http://नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी बम हुआ ब्लास्ट, एक ग्रामीण महिला की हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस