Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर आई है। जिले के सारंडा जंगल में शुक्रवार शाम नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया, जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा स्थित बाबूडेरा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। अभियान के दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक आईईडी विस्फोट कर दिया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रुनु ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि,
“सुरक्षा बल नक्सल अभियान पर थे, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। घायल जवान का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।”
नक्सलियों ने उड़ाया पुलिया, जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
हमले के तुरंत बाद नक्सलियों ने इलाके में एक और विस्फोट कर पुलिया को उड़ा दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने सारंडा के आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। हर संदिग्ध इलाके की सघन जांच की जा रही है ताकि नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
ग्रामीणों में भय का माहौल, सतर्क पुलिस बल
घटना के बाद आसपास के गांवों में डर और तनाव का माहौल है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
http://Naxal Encounter : पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

