Pakud (पाकुड़) : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को कांग्रेस ने पाकुड़ विधानसभा से अपना प्रत्यासी बनाया है. टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम पहली बार कांग्रेस कार्यालय पहुंची. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ फूलमाला पहनाकर और बुके देकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके पुत्र सह कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम भी शामिल थे. इस दौरान सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने की अपील की.
इस दौरान कांग्रेस प्रत्यासी निसात आलम ने कहा हमारा नॉमिनेशन 29 तारीख को होगा. अभी से ही सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पंचायतों में काम में जुट जाए और यह भी कहा कि मेरे पति अभी जेल में है. वे जो काम अधूरा छोड़कर गए हैं, हमें वह सारे कामों को पूरा करना है. समय कम है, इसलिए तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए और ज्यादा से ज्यादा वोट देकर हमें विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का काम करें. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा है विकास, विकास के मुद्दों पर हम जनता के बीच जाएंगे और अपने पति के अधूरे कामो को पूरा करेंगे. वही संबोधन के दौरान हुए काफी भावुक भी दिखीं.