आदित्यपुर : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 29 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रपति यहाँ NIT जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।
Adityapur Encroachment Drive : राष्ट्रपति के आगमन से पहले आदित्यपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लोजपा नेता अनिल पासवान ने की दुकानदारों के लिए की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर शहर की सूरत बदली जा रही है और सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि परिंदा भी पर न मार सके। शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए सरायकेला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने दलबल के साथ आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। प्रोटोकॉल के तहत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इस अस्पताल को राष्ट्रपति के लिए ‘रिजर्व’ रखने की तैयारी है। अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से उपलब्ध सुविधाओं और आपातकालीन व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।

दौरे की सफलता के लिए शहर में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान भी तेज कर दिया गया है। प्रशासन की टीम ने सड़कों का निरीक्षण कर नगर निगम को शहर को चकाचक करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार और स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे जिले में सतर्कता का माहौल है।
http://Saraikela District Administration Alart: राष्ट्रपति का NIT दौरा: सरायकेला प्रशासन अलर्ट, आकाशवाणी चौक से NIT गेट तक हटेगा अतिक्रमण
Like this:
Like Loading...