Chaibasa :- झारखंड के सीमावर्ती लौह क्षेत्र बड़ाजामदा, गुवा क्षेत्र में ओडिशा रजिस्ट्रेशन नम्बर की दर्जनों हाइवा व डम्पर फर्जी परमिट और इश्योरेंस पेपर के आधार पर लौह व स्पंज आयरन की ढुलाई कार्य करने से स्थानीय वाहन मालिक संकट में घिर गए है.
स्कैन कर तैयार किए गए फर्जी परमिट और इश्योरेंस पेपर वाले वाहनों के कारण सरकार के राजस्व की क्षति हो रही है. जिला परिवहन विभाग द्वारा ओडिशा रजिस्ट्रेशन नम्बर वाले वाहनों की जांच कर कारवाई नही किए जाने से लोकल वाहन संचालकों में नाराजगी है.
ओडिशा नम्बर की हाइवा या डम्फर ट्रांजिट परमिट के आधार पर ओडिशा से अयस्क लाकर झारखण्ड में अनलोड कर सकती है. लेकिन नियमों की परवाह किए ओडिशा नम्बर की गाड़ियां झारखंड में स्थाई अथवा अस्थाई परमिट प्राप्त किए बिना यहां के खदान क्षेत्र से लौह अयस्क लोड कर रेल साइडिंग अथवा कंपनी स्टॉक यार्ड में अनलोड करने का कार्य कर रही है.