रांची। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को रांची स्थित कार्यालय में डीआईजी (होमगार्ड) मो. अर्शी से नववर्ष के अवसर पर औपचारिक शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान डीआईजी मो. अर्शी ने अपने सरायकेला-खरसावां एसपी कार्यकाल को याद करते हुए पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से कोरोना काल में आयोजित सम्मान समारोह का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि AISMJWA और सरायकेला-खरसावां पुलिस के संयुक्त प्रयास से आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान कार्यक्रम पुलिस, प्रेस और पब्लिक के समन्वय का एक अनूठा उदाहरण था, जिसे वह हमेशा स्मरणीय मानते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने डीआईजी मो. अर्शी को एक बार पुनः जमशेदपुर आने का आमंत्रण दिया और कहा कि निकट भविष्य में इसी तरह का एक और सामाजिक-सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डीआईजी मो. अर्शी एक वरिष्ठ एवं चर्चित पुलिस पदाधिकारी होने के साथ-साथ एक प्रतिभाशाली गायक भी हैं। झारखंड के विभिन्न जिलों में पदस्थापन के दौरान उन्होंने कई अवसरों पर अपनी गायकी से लोगों को प्रभावित किया है। राज्य में उन्हें एक पीपुल और मीडिया फ्रेंडली पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। हाल ही में उन्हें सिमडेगा एसपी पद से पदोन्नत कर डीआईजी (होमगार्ड) नियुक्त किया गया है।
AISMJWA की ओर से इस मुलाकात में प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद सईद, जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, पश्चिमी सिंहभूम के पूर्व जिला महासचिव सुजीत साहू तथा सोमनाथ बैठा भी उपस्थित थे।


