Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस जवान लगातार अभियान चला रहे हैं. जिसका उन्हें कई बार सफलता भी मिली है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान आज टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेगड़ाहातु एवं तुम्बाहाका के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र सेकरपी में 01 नक्सल डम्प से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है.
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया.
उन्होंने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आज एक संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान संचालित किया गया. अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेगड़ाहातु एवं तुम्बाहाका के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र सेकरपी में 01 (एक) नक्सल डम्प से निम्नलिखित हथियार, कारतूस एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ 174 BN, 197 BN की टीम शामिल रही. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है. विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डम्प से बरामद हथियार और कारतूस –
नक्सलियों के डम्प से 7.62 एम०एम० एल०एम०जी०-01, 7.62 एम०एम० एल०एम०जी० बट और बैरल-01, 303 बोर रायफल-01, 7.62 एम०एम० एस०एल०आर०-01, 2 इंच मोर्टार-01, रिवॉल्वर-01, 0.22 देशी रायफल-04, वोल्ट एक्शन बैरल कॉकिंग हैडल-01, देशी रायफल-01, देशी डबल बैरल रायफल-01, 303 बोर राइफल बट-01, 9 एम०एम० पिस्टल-01, विभिन्न जिंदा कारतूस-435, देशी पिस्टल मैगजीन-02, मैगजीन पाउच-01, मोबाइल फोन-09, नक्सल साहित्य-05 अन्य दैनिक उपयोग की सामान जवानों ने बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें : http://पुलिस जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उनके एक और पुराने कैंप को किया ध्वस्त, कई सामग्रियां की बरामद