Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 तहत सदर चाईबासा, खुंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी प्रखंड में तृतीय चरण अंतर्गत मतदान संपन्न करवा कर सभी पोलिंग पार्टियों का आगमन रिसिविंग सेंटर महिला कॉलेज-चाईबासा हो चुका है. जहां पोलिंग पार्टियों के द्वारा प्रपत्रों का मिलान कर मतपेटी सौंपा जा रहा है.
जिले के 5 प्रखंडों में पंचायत के 751 केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. दोपहर 3 बजे तक चाईबासा में 63.04 प्रतिशत खुंटपानी में 70.88 प्रतिशत, झींकपानी में 66.34 प्रतिशत, तांतनगर में 62.08 मतदान और मंझारी में 64 प्रतिशत मतदान किया गया. जिले में कुल औसत मतदान 65.41 प्रतिशत रहा. मतदान संपन्न होने के बाद पूरी सुरक्षा में मतपेटियों को महिला कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लाया जा रहा है. बता दें कि तीसरे चरण की मतगणना चाईबासा महिला कॉलेज परिसर में ही की जाएगी.