वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में क्वालीफाई करनेवाली रीता सावैयां के माता-पिता हुए सम्मानित
गांव से निकलकर विश्वस्तरीय खेल के लिये क्वालिफाई करना गर्व की बात : ओपी प्रभारी
ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ के साथ मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया. इस मौके पर ओपी प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है तो बस उसकी प्रतिभा को निखारने एवं सहयोग करने की. ग्रामीण इलाके से निकल चीन के वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये क्वालिफाई करना गर्व की बात है. वहीं रीता सावैयां के माता-पिता ने कहा कि हमें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है. यही आशा है कि बेटी विदेशी धरती पर पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करे.