Chaibasa:- चाईबासा नगर परिषद द्वारा बड़ी बाजार स्थित हिंद चौक से तेलेंगाखुरी उरांव आखड़ा तक नव-निर्माणधीन नाली में अनियमितता के खिलाफ स्थानीय लोगों ने संवेदक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अच्छी खासी नाली को भी तोड़ कर बेतरतीब नाली निर्माण कराये जाने से लोग भड़क उठे और काम को रोक कर दुरुस्त कर काम करने की मांग की गई. नाली के निचले हिस्से में बहती नाली पर ढलाई कर ऊपर स्लैब डाला जा रहा था. निचले हिस्से में सिर्फ गिट्टी ही दिखाई दे रहा है. सीमेंट पानी में ही बह गया. इससे आक्रोशित लोगों ने काम रोकवा दिया और फिर से नाली निर्माण कार्य दुरुस्त करने की मांग की.
कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने कहा कि मामलें पर यथोचित पहल की जानी चाहिए. स्थानीय लोगों का विरोध लाजमी है, मामलें पर खुद नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी को जनहित में संज्ञान लेनी चाहिए. ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सबब निर्माणाधीन नाली नही बने.