Adityapur :- आदित्यपुर में दुर्गा पूजा के दौरान बालू माफियाओं की चांदी ही चांदी है, प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए बालू माफिया आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान खरकई नदी तट से जबरदस्त तरीके से अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जिसे रोकने में स्थानीय प्रशासन विफल दिख रहा है.
आदित्यपुर में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक समेत विधि व्यवस्था स्थापित करने में स्थानीय पुलिस- प्रशासन व्यस्त है. प्रशासन के इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर बालू माफिया अवैध उत्खनन और भंडारण कर रहे हैं, घनी आबादी के बीच आदित्यपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के ठीक बगल और मगध सम्राट अस्पताल के सामने खाली पड़े भूखंड पर विगत कई दिनों से प्रतिदिन देर रात अवैध भंडारण किया जा रहा है. जिसके बाद दिन के उजाले में ट्रैक्टर और 407 के माध्यम से यहाँ के स्टॉक बालू को ऊंची कीमत पर बेचा जाता है. व्यस्ततम क्षेत्र होने के बावजूद प्रशासन की नजर इस ओर नहीं जाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. अब इस क्षेत्र में दुर्गा पूजा में भीड़ भाड़ बढ़ने लगी है. बावजूद इसके यहां अवैध भंडारण लगातार जारी है. वहीं शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में अजीबोगरीब तरीके से कहीं सड़क किनारे, तो कहीं खुले मैदान में अवैध उत्खनन कर भालू का भंडारण कर दिया गया. जिसे बाद में धीरे-धीरे ऑर्डर के मुताबिक बेचा गया.
गम्हरिया सीओ को जानकारी मिलने के बावजूद नहीं की कार्रवाई
अवैध बालू का उठाव और भंडारण की जानकारी गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार को दी गई. लेकिन सीओ द्वारा कार्रवाई की बात कह कर टालमटोल किया गया. वही मामले की जानकारी जब उपायुक्त को दी गई तो, उन्होंने कठोर कार्रवाई की बात कही. गौरतलब है कि आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान, रायडीह बस्ती नदी तट से अवैध बालू का उठाव होता हैं. जिसका भंडारण मगध सम्राट अस्पताल के सामने और हातिल फर्नीचर शोरूम के पास किया जाता है.