Chaibasa :- नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर गर्भपात कराने के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में चक्रधरपुर का एक प्राईवेट नर्सिंग होम व लॉज जांच के घेरे में है. इस मामले को लेकर पीड़ित के चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है.
जिसमें पीड़िता ने कहा है कि प्रखंड अंतर्गत एक पंचायत के अनाथ नाबालिक दिल्ली में रहती थी. इस दौरान फेसबुक के माध्यम से चक्रधरपुर के रूंगसाई निवासी बिचित्र टोप्पो के साथ फ्रेंडशीप हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच बात-चीत होने लगा. इस बीच मुझे दिल्ली से 27 अक्टूबर 2021 को बुलाया. मैं देर रात चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में उतरा. जिसके बाद मेरे साथ बिचित्र टोप्पो ने मुलाकात किया. देर रात होने के कारण बिचित्र ने मुझे चक्रधरपुर के तंबाकु पट्टी स्थित एक लॉज में ले गया. जहां मेरा उम्र कर होने के बावजूद फर्जी आईडी दिखाकर रूम बुक किया गया. जिसके बाद मेरे साथ बलात्कार किया. जब मैने विरोध किया, तो मुझसे शादी करने का अश्वासन दिया. इसके बाद लगातार शादी का झांसा देकर यौन शोषश करने लगा. इस बीच बिचित्र से शादी करने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि अभी अम्र कर है, 18 साल होने के बाद शादी करेंगे. पीड़िता के बताया कि लगातार यौन शोषण के कारण मैं तीन माह का गर्भवती हो गई. जनवारी 2022 में मुझे स्कूटी में बैठा कर सोनुआ अपने दोस्त का घर ले गया. जहां 10 से 15 दिनों तक मुझे रखा. इस बीच लगातार तीन दिनों तक मुझे जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करने का कोशिश किया. दवा खाने से गर्भपात हो गया. इस बीच मेरा स्थिति काफी बिगड़ गया. जिसके बाद आनन-फानन में मुझे सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. जहां इलाज के पश्चात पुन: सोनुआ अपने दोस्त के घर ले गया. लेकिन मेरी स्थिति नाजुक होने के कारण मुझे चक्रधरपुर मेरे गांव पहुंचा दिया गया. उसके बाद पुन: बिचित्र टोप्पो से शादी करने की बात कही, तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. बाद में बिचित्र टोप्पो के गांव गई, तो बिचित्र टोप्पो के माता-पिता ने मुझे घर से भगा दिया. इस मामले में चक्रधरपुर थाना में शिकायत किया गया, तो पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत गुरूवार को जेल भेज दिया.
आधार कार्ड बदल कर रात भर रखा होटल में
चक्रधरपुर तंबाकू पट्टी के एक लॉज में आधार कार्ड बदलकर रात भर रख यौन शोषण किया था. इस मामले में पीड़िता ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा लॉज तंबाकू पट्टी का कौन सा है.
नाबालिक स्थिति नाजुक रहा तो नर्सिंग होम द्वारा पुलिस को क्यों नहीं दी सूचना ?
नाबालिग पीड़िता के चक्रधरपुर थाना में अपने लिखित शिकायत में गर्भपात होने के बाद सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराने की बात कही. लेकिन जब नाबालिक स्थिति नाजुक था और गर्भपात हुआ था तो इस बात की सूचना नर्सिंग होम द्वारा पुलिस को क्यों नहीं दिया एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है? बदहाली तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला में कोन सच कह रहा है.