Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि डायन और जमीन विवाद के कारण उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. उसके पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela Witchcraft Victim : डायन बिसाही के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान फिसड्डी, आधा दर्जन से अधिक प्रताड़ित महिलाओं ने पद्मश्री छूटनी महतो के पास लगाई न्याय की गुहार
