सरायकेला : जिला में प्रदूषण के बढ़ते मामले को लेकर आम लोगों में दिन-ब-दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रदूषण के प्रकोप को लेकर गम्हरिया और चांडिल में बैठक कर प्रदूषण फैलाने वाले कंपनियों के विरुद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुग्धा पंचायत के झुरकुली गांव के मंदिर प्रांगण में अमित सिंहदेव के अध्यक्षता में जहरीले प्रदूषण के खिलाफ एवं ग्रामीण सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं अवैध तरीके से कंपनी द्वारा तलाब को अधिग्रहण किया गया है उसे मुक्त कराने को लेकर बैठक मैं चर्चा किया गया.
जिसमें यह निर्णय लिया गया की टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 3 अप्रैल 2023 को प्रभावित क्षेत्र से दूर ले जाकर जो लोक सुनवाई किया जाने वाला है उसका ग्रामीण हजारों की संख्या में पहुंचकर विरोध करेंगेI कंपनी प्रबंधक द्वारा जनहित में प्रदूषण बंद करने के लिए ज्ञापन भी दिया जाएगा जिस पर लगभग 30 गांव के ग्रामीण एवं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया के लोगों का हस्ताक्षर किया गयाI कंपनी को आवेदन के माध्यम से चेतावनी भी दी जाएगी अगर 30 दिन के अंदर धूल-धुआं जहरीला प्रदूषण बंद नहीं कराया गया तो पूरे गम्हरिया वासी कंपनी के मुख्य गेट के समीप अनिश्चितकालीन समय तक धरना देंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधक और प्रशासन की होगीI इस बैठक छोटा गम्हरिया की मुखिया निरोला सरदार, पंचायत समिति सदस्य,पूजा कुमारी, विकास कुमार शर्मा, पुष्पा टुडू, उप मुखिया रेनू महतो, छोटा गम्हरिया पंचायत और दुग्ध पंचायत के कई वार्ड मेंबर, अजीत कुमार सिंह, सुभाष शेखर दिनेश ठाकुर, अजीत चंद्र ठाकुर, मालती देवी,प्रभा देवी, सुमन देवी गीता देवी,माया देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रदूषण से लोग बेहाल
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम चांडिल वासियो की एक आम बैठक चांडिल स्टेशन डाक बंगला में हुई। दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल स्टेशन में विभिन्न प्लांट के तहत कोयला आयरन का रैक लग रहे है। जिसे अनुमंडल क्षेत्र में लोडिंग अनलोडिंग के कारण धूल उड़ते और जनजीवन को अस्तवस्त कर दिया । जिसको देखते हुए चांडिल में रैक के माध्यम से फैला रहा है।विभिन्न पंचायत के महिलाए पुरुष ने हाथ में बैनर लेकर सभी ने एकसूत्री स्वर से आवाज दी कि रेक हटाओं ,इस दौरान कुछ वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिनमे सुधीर कुम्भकार ने कहा कि आज रेक से चांडिल में जनजीवनअस्त व्यस्त है। लोगो को टीबी सहित श्वास की बीमारी हो रही है। इसे लेकर वृहद आंदोलन होगा आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक सबिता महतो झारखंड प्रदूषण बोर्ड की चेयरमेन है। बावजूद चांडिल प्रदूषण से त्रस्त है.इस मौके पर प्रमोद शर्मा, रबी बर्मा, अनंत महतो, श्रीचंद महतो, गोपाल कुम्भकार, गोरख नाथ साहू, धनंजय सिंह, ओमप्रकाश चौड़ा, बूढ़ा देय सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।