Chaibasa :- मजदूर नेता जॉन मीरन मुंडा को चाईबासा कारा मंडल जेल से धनबाद जेल भेजे जाने के विरोध 72 घंटा अनशन का तीसरा और अंतिम दिन पुष्पा मुंडा ने अनशन समाप्त कर दिया. इस दौरान उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को चिट्ठी भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.
उन्होंने कहा कि उनके पति को जिला के बड़े कारोबारियों के इशारे पर परेशान किया जा रहा है. उनके पति को चाईबासा जेल से धनबाद जेल स्थानांतरण करना भी एक षड्यंत्र का हिस्सा है. जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के आदिवासी समुदाय के लोगों के विकास के लिए संघर्ष जारी रहेगी.
मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है की आजादी के 75 सालों के बाद भी आदिवासी समुदाय अपनी जमीन से बेदखल होने को विवश है. आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के मामले पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संज्ञान लेने की जरूरत है.
मौके पर शत्रुघ्न कुंकल, किटी टीयू, सुशील पूर्ति, हीरा लाल हेंब्रम, प्रेम हेंब्रम, दुगी दिग्गी, चंदू दिग्गी, मोहिनी बिरुलि, फुलमनी आईद, शिलवंती कांडूलना, शांति पूर्ति, जशीनता सोय, मुरूम, बागुन गोडसोरा, सोनू गोप आदि उपस्थित थे.