Chaibasa:- राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की बैठक आयोजित की गई. जहाँ भाजपा के पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम को राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच का झारखण्ड प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. इस मंच के माध्यम से विभिन्न जिलों मे संगठन बनाकर आदिवासी की समस्या को दूर करने एवं उनके विकास के ऊपर काम करने को लेकर यह संघठन पुरे प्रदेश के सभी जिलों मे काम करेगा.
यह संघठन की ओर से सभी राज्यों मे समाज के प्रति विकास कार्यों को लेकर काम किया जा रहा है एवं अब इस संघठन के माध्यम से सिंहभूम मे भी काम शुरू कर दिया जायेगा.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0