रघुवर दास ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की
Deoghar (देवघर) : पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल व भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने रविवार को बाबा बैद्यनाथ की सपरिवार पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ उनकी पुत्रवधू सह जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू व परिवार के अन्य परिजन भी थे.
इसे भी पढ़ें : संविधान गौरव अभियान : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर बैठक संपन्न
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितां ने षोडषोपचार पूजन विधि से रघुवर दास व अन्य परिजनों को पूजा कराई. इसके बाद रघुवर दास सपत्नीक बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती का गठबंधन भी किया. मौके पर पूर्व मंत्री राज पलिवार, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर भी मौजूद थे. पूजा-अर्चना के बाद पंडा धर्मरक्षिणी सभा में रघुवर दास और विधायक पूर्णिमा दास साहू के सभा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और आशीर्वाद दिया. बाबा बैद्यनाथ की पूजा के बाद रघुवर दास बासुकीनाथ भी जाएंगे. वहां भी इनका पूजा-अर्चना कार्यक्रम है. इससे पूर्व रघुवर दास के देवघर आगमन पर पूर्व मंत्री राज पलिवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया.

पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि झारखंडवासियों से जीवन में सुख-समृद्धि की बाबा बैद्यनाथ से कामना की. उन्होंने कहा कि होली के दौरान गिरिडीह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जब-जब कांग्रेस-झामुमो और राजद की सरकार राज्य में बनी है, तब-तब सांप्रदायिक तनाव का वातारण पैदा हुआ है. झारखंड सरकार से मांग है कि त्योहार के दौरान अशांति फैलाने वालों को सख्त कार्रवाई करे. जब राज्य में भाजपा की सरकार थी, तब सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी की हिम्मत नहीं थी. लेकिन व्रर्तमान में इंडिया गठबंधन पार्ट-2 में दंगे हो रहे हैं. इंडिया गठबंधन पार्ट-1 भी रांची और लोहरदगा में दंगे हुए थे. तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण झाऱखंड में हिंदूओं पर अत्याचार हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : http://विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद पप्पू सिंह ने विद्यानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद