Ranchi (रांची): राजधानी रांची में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रांची सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
जजमेंट कराने के नाम पर ले रहा था घुस, एसीबी के हत्थे चढ़ा कंप्यूटर ऑपरेटर
शिकायत के बाद ACB ने रचा पूरा जाल
मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी के रीडर सुनील पासवान ने एक व्यक्ति से एक मामले में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता इस गैरकानूनी मांग से नाराज़ था और उसने एसीबी (Anti Corruption Bureau) में इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले की प्राथमिक जांच की और रिश्वत मांगने के आरोप की पुष्टि होने पर जाल बिछाने की योजना बनाई। बुधवार को तय योजना के तहत एसीबी ने कार्रवाई की और सुनील पासवान को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद मचा हड़कंप
एसीबी की इस कार्रवाई से रांची पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार रीडर को पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां उससे भ्रष्टाचार के नेटवर्क और अन्य संलिप्त अधिकारियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
वहीं, एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद अदालती प्रक्रिया के तहत आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
ACB ने दी सख्त चेतावनी
एसीबी ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाएगी।
http://एसीबी ने मुखिया को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार