रांची : विजय स्टडी सर्किल के तत्वावधान में दिनांक रविवार को रांची स्थित राज्य संग्रहालय ऑडिटोरियम में “सफलता 2K20” एवं “सफलता 2K25” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें :-पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर: मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
इस विशेष सम्मान समारोह में छठी जेपीएससी के साथ-साथ 11वीं से 13वीं जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विजय स्टडी सर्किल के माध्यम से सफल हुए छठी जेपीएससी के प्रतिभागियों के साथ-साथ 11वीं से 13वीं जेपीएससी के चयनित अभ्यर्थियों ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा, खेल, पर्यटन एवं संस्कृति निदेशालय के निदेशक शेखर जमुआर ने अपने सम्बोधन में छात्रों को काफी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कोचिंग के निदेशक पवन झा की इस बात के लिए सराहना की कि इतने सारे छात्रों ने इस संस्थान से सफलता प्राप्त की। छात्रों ने भी अपनी सफलता की यात्रा को साझा किया जिससे उपस्थित नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्राप्त हुई। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु विजय स्टडी सर्किल की पूरी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक टीम, मीडिया प्रतिनिधि तथा वर्तमान में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। बारिश के बावजूद कार्यक्रम में सभी का उत्साह देखने योग्य था और यह आयोजन पूर्णतः सफल एवं प्रेरणास्पद सिद्ध हुआ। विजय स्टडी सर्किल ने एक बार फिर यह प्रमाणित किया कि समर्पण, मार्गदर्शन और परिश्रम से सफलता की राह प्रशस्त होती है। संस्था की ओर से सफल छात्रों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, पौधे और प्रेरक साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।