Majhganv :- अपने हक और आधिकार के लिए आए दिन राशन कार्डधारी जन वितरण प्रणाली दुकान संचालक के विरोध में प्रदर्शन कर रहें है. शुक्रवार को ओड़िशा सीमा स्थित बेनीसागर सैकड़ो कार्डधारी दुकान संचालक सुशिल कुमार तिरिया से नाराज होकर मझगांव प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. कार्डधारियों का आरोप है कि संचालक सुशिल कुमार तिरिया मनमानी तरीके से लोगों को राशन देता है.
सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार कभी राशन नही दिया. अन्तोदय कार्ड पर 35 किलो ग्राम के जगह 28 किलो ग्राम बीपीएल लाभुक को व अन्नपुर्ण कार्डधारी को मात्रा अनुसार नही मिलता है. वही पिछलें तीन माह से किसी भी कार्डधारी को अनाज नही मिला है. जिसके चलतें कार्डधारी आक्रोशित होकर बेनीसागर व जानपी गांव से मझगांव 16 किलो मीटर का सफर तय कर पंचायत मुखिया प्रताप चातार के अगुवाई में खाद्य आपुर्ती पदाधिकारी का घेरा करने पहुंच गए. कार्डधारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजना पर संबंधित पदाधिकारी के मिली भगत से गरीब लोगों का राशन को कालाबजारी किया जा रहा है. विरोध करने पर दुकान संचालक कहते है किसी के पास जाओ हमे कुछ बिगाड़ नही सकता है.
इससे साफ संकेत मिल रहा है कि पदाधिकारी से मिली भगत कर दुकान संचालक कालाबजारी को अंजाम देते है और गरीबो का राशन के पैसे को बंदर बांट करते है. सैकड़ो कार्डधारियों ने लिखित ज्ञापन खाद्य आपुर्ती पदाधिकारी को सौप कर मांग किया कि दुकान संचाकल सुशिल कुमार तिरिया के पास कोई भी लाभुक नही लेंगे. उसके बदले दुसरे डीलर के पास आवंटन दिया जाए. अगर ऐसा नही हुआ तो सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.