जमशेदपुर:लौहनगरी और आस-पास के इलाके में युवा समाजसेवी रवि जायसवाल बिना किसी स्वार्थ के लगातार मानवसेवा कर रहे हैं.यही कारण भी है कि आए दिन किसी न किसी सामाजिक और धार्मिक मंचों से रवि जायसवाल को लगातार सम्मानित किया जा रहा है.
उक्त बातें रवि जायसवाल को उनके कार्यालय में जाकर सम्मानित करने के दौरान साईं मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक और AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहीं.उन्होने कहा कि रवि जायसवाल आए दिन लोगों की भलाई करते नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि आम आदमी उन्हें अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए भी बता रहा है.वे बोले कोरोनाकाल में एक सामान्य व्यवसायी होते हुए भी रवि जायसवाल ने लगभग दस हजार परिवारों को सूखा राशन,दवाईयां और नगद राशि देकर लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है.
अपनों के लिए नहीं अब गैरों के लिए जीना है-रवि
रवि जायसवाल ने कहा कि अपनों के लिए हर कोई जीवन जीता है लेकिन अब मैंने दूसरों के लिए जीना सीख लिया है.वे कहते हैं मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता इसलिए हमें दूसरों को मदद करने की प्रवृत्ति बनानी चाहिए.श्री जायसवाल ने कहा कि जब सारी पृथ्वी ही एक परिवार है और वसुधैव कुटुंबकम् का नारा हमारे ऋषि मुनियों ने ही दिया है तो फिर हम सभी का उसका मकसद सिर्फ मानवसेवा और परोपकार ही होना चाहिए.
1
Trending
- Adityapur Asia Election: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) का चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए इन्दर अग्रवाल व संतोष खेतान ने किया नामांकन
- Adityapur Bebco Toyota completes 25 years : बेब्को टोयोटा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य कार्यक्रम
- आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से बढ़ा तनाव, महिला ने फिल्मी अंदाज में खाया सल्फास हुई मौत….
- तीन वांछित नक्सली अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से जारी इस्तेहार की तामिला
- Adityapur Tribal Day Preparation: विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी अधिकार दिवस के रूप में मनाएगा आदिवासी संगठन, कोल्हान से जुटेंगे 10 हज़ार आदिवासी
- Adityapur Purendra met Electrical Superintendent Engineer: एक सप्ताह से मीरुडीह (पुरानी बस्ती) अंधेरे में डूबा
- गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार सामाजिक बहिष्कार का झेल रहे दंश, डीसी से लगाई न्याय की गुहार
- Demolished the Naxals’ bunkers : जवानों ने नक्सलियों के बंकर किए ध्वस्त, 2 आइईडी और अन्य सामग्री बरामद, किया नष्ट