Adityapur: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, ऊर्जा विभाग द्वारा 21 जनवरी को जमशेदपुर समेत सरायकेला प्रमंडल में ऊर्जा मेले का आयोजन किया गया. जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत विभाग से जुड़े समस्याओं का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया.
Video
विद्युत अवर प्रमंडल आदित्यपुर में आयोजित ऊर्जा मेले में प्रमुख रूप से विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार मौजूद रहे. जहां इनका स्वागत कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद द्वारा किया गया. मेले में रंगारंग झांकी के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विद्युत योजनाओं से भी अवगत कराया गया. ऊर्जा मेले में प्रमुख रूप से बिजली बिलिंग, मीटर कनेक्शन , जैसे समस्याओं का निपटारा करते हुए जानकारियां प्रदान की गई. इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि ऊर्जा मेले आयोजन का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर विद्युत से जुड़े सभी समस्याओं का निष्पादन करना है.इन्होंने बताया कि आम दिनों में बिजली समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन इस प्रकार के आयोजन होने से उपभोक्ताओं कि समस्या का निदान होता है और समय की भी बचत होती है। मेले में प्रमुख रूप से कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद के अलावा सहायक अभियंता संजय महतो समेत विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।