Saraikela :- जिला मुख्यालय में बिजली की निर्बाध आपूर्ति को लेकर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी नेतृत्व में स्थानीय बिजली उपभोक्तागण विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों की मांग पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता संदीप पासवान ने बिजली उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि आगे से बिजली निर्बाध रूप से आपूर्ति के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. बैठक में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने स्थानीय लोगों के मांग को बिजली विभाग के अधिकारी के समक्ष दोहराया एवं कहा कि इस बार आश्वासन के बाद छोड़ दिया जा रहा है. परंतु आगे से ऐसा नहीं होगा ।स्थानीय लोग बिजली आपूर्ति के लिए एक जन आंदोलन के मूड में हैं और इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ बैठक बाद बिजली विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक दिन आधे-आधे घंटे के लिए पांच बार शटडाउन लिया जाएगा. इस शटडाउन में केवल फ्यूज कॉल या सर्विस लाइन से जुड़े कार्य किए जाएंगे.
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि नगर क्षेत्र को चार जोन में बांटकर बिजली आपूर्ति कराई जाए. ताकि किसी एक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में बाधा आए तो अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बरकरार रहे.