Novamundi (नोवामुंडी) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोटगढ़ चौक से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तक सड़क का हाल बेहाल है. बच्चियों को स्कूल तक जाना भी मुश्किल हो गया था. विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए आम जनता ने श्रमदान से बदहाल सड़क की मरम्मति करने का मन बनाया. कोटगढ़ चौक से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तक 1 किमी मिट्टी मोरूम सडक की मरम्मती ग्रामीणों ने रविवार को श्रम दान कर किया.
इसे भी पढ़ें : जीर्ण-क्षीर्ण सड़क कॉलेज मोड़ से सिंहपोखरिया तक का मरम्मति जनसहयोग से किया जाएगा : गीता कोड़ा
मरम्मती कार्य कोटगढ ग्राम पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया और जस्बीर चाम्पिया के संयुक्त नेतृत्व में कराया गया. मालुम हो कि यह सडक न केवल बालिका उच्च विद्यालय तक जाती है, बल्कि कई गाँवों को जोड़ती है. इसके अलावे कई ग्रामीण प्रसव कराने के लिये गर्भवती महिलाओं को लेकर प्रसव केंद्र में जाते हैं. इतना ही नहीं, इसी मार्ग से होकर इलाज करने के लिये पुष्पा मेडिकल और महतो मेडिकल भी जाते हैं. और तो और, आज जनता रोजमर्रा के सामानो की आपूर्ति करने हेतु कोटगढ सप्ताहिक बाजार भी लोग इसी सडक से आते जाते हैं.
Chaibasa:- NH75-E की जजर्र सड़क की मरम्मत करने खुद सड़क पर उतरे मधु कोड़ा और गीता कोड़ा