चाईबासा | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का शुभारंभ गुरुवार को चाईबासा में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सामूहिक दायित्व है।
चाईबासा सड़क हादसा: भीषण टक्कर में 2 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर – सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल
पूरे जनवरी चलेगा जागरूकता अभियान
उप विकास आयुक्त ने जानकारी दी कि 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक पूरे माह जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़क सुरक्षा को लेकर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को “सुरक्षा दूत” के रूप में भी तैयार किया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक सुरक्षा का संदेश पहुंचे।
नियमों के पालन और मानवीय संवेदना की अपील
उन्होंने आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की तथा कहा कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मानवीय संवेदना बनाए रखते हुए यथासंभव सहायता करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।
“सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” है इस वर्ष की थीम
मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम
“सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” रखी गई है।
उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज के सभी तबकों—छात्रों, युवाओं, चालकों एवं आम नागरिकों—को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
संदेश स्पष्ट: सड़क सुरक्षा = जीवन रक्षा
कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा का पालन ही जीवन की सुरक्षा है और इसमें प्रशासन के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है।
http://चाईबासा: 108 एंबुलेंस सेवा हुई नाकाम, सड़क सुरक्षा समिति सदस्य की पहल पर मिला मरीज को सहारा



