Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा वृहत सेवा शिविर का आयोजन बरकुंडीया मध्य विद्यालय में किया गया. उक्त जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने बताया कि इस शिविर में फलदार पौधों का वितरण किया गया, जो स्वर्गीय शशि सेठिया की स्मृति में रोटेरियन पुनीत सेठिया के द्वारा प्रायोजित किया गया. इस फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम के संयोजक मदन लाल गुप्ता एवं सह संयोजक बलजीत सिंह खोखर थे.
साथ ही रोटरी क्लब चाईबासा एवं स्वास्थ्य विभाग पश्चिम सिंहभूम झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सदर अस्पताल से चिकित्सक तापस महतो तथा मूंधड़ा क्लीनिक से स्त्री रोग विशेषज्ञ मानसी संतरा स्वास्थ्य जांच के लिए उपस्थित रहे.
साथ ही इस शिविर में दंत जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सक के रूप में वीना मूंधड़ा एवं विदिशा मूंधड़ा उपस्थित रहे. अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर टीकाकरण शिविर एवं दंत जांच शिविर के कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन नवजीत सिंह थे. शिविर में कुल 25 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया जिसमें अठारह बूस्टर डोज 5 दूसरी डोज एवं दो लोगों को पहला डोज का टीकाकरण किया गया.
कार्यक्रम में सदर अस्पताल चाईबासा से डॉक्टर तापस महतो एवं सामुदायिक स्वस्थ केंद्र चाईबासा से डॉ फरहत फातमा एवं संगीता मुंदरी ने कुल 63 ग्रामीणों का स्वाथ्य जांच किया साथ ही मूंधड़ा नर्सिंग होम के डॉ मानसी संतरा ने कुल 31 महिलाओं का स्त्री रोग संबंधित जांच किया. इस शिविर में मूंधड़ा नर्सिंग होम के सहयोग से डॉ विदिशा मूंधड़ा एवं डॉ वीना मूंधड़ा ने कुल 30 ग्रामीणों का दंत जांच किया. शिविर में रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य जांच के साथ साथ आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराई गई.
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के शीतल मूंधड़ा, हर्ष राज मिश्रा, गुरमुख सिंह खोखर, बलजीत सिंह खोखर, मदन लाल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, विक्रम खिरवाल, दुर्गेश खत्री, सुशील मूंधड़ा, रमेश दत्तानी, सुनीत खिरवाल, महेश खत्री, विकास दोदराजका, सौरभ प्रसाद, कुणाल साव, देवजानी डे, अशोक पॉल, सौम्य सेनगुप्ता, नवजीत सिंह, पियूष मारिक, सुशील चोमाल, अमन गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, उपस्थित रहे. कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब के गिरीश भी उपस्थित रहे.
इस शिविर को सफल बनाने में मध्य विद्यालय बरकुंडीया के प्रधानाध्यापक सरानी टोपनो, शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, समाजसेवी जयकिशन बिरूली एवं गोसा बिरुली, स्वास्थ्य विभाग की ANM, ग्रामीण, सहिया आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.