Chaibasa :- चाईबासा एवं आसपास के ग्रामीण बहुल क्षेत्रों में गुप्त रूप से भारी पैमाने पर तंबाकू उत्पाद रजनीगंधा – तुलसी, गुटखा खैनी आदि की बिक्री की जा रही है. वही मजेदार बात यह है कि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लाभ से मन नहीं भरने पर अवैध तंबाकू कारोबारी विगत कुछ दिनों पूर्व से तंबाकू उत्पादों को कालाबाजारी कर बेचवा रहे है.
बता दें कि वर्तमान में प्रतिबंधित गुटखा उत्पादों जैसे रजनीगंधा, तुलसी, गुटखा आदि के मूल्यों में अंकित मूल्य से भी अधिक वसूला जा रहा है. पूर्व में अवैध गुटखा के कारोबार में जेल जाने वाले तथा वर्तमान में कुकुरमुत्ता की तरह नए नए लोग इस धंधे में कूद चुके हैं. ऐसे लोगों के कारण मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. वही पर्व त्योहारों का आगमन हो चुका है तंबाकू आदि खाकर जहां-तहां थूकने वालों के कारण गंदगी फैलने की प्रबल संभावना है. गौरतलब है कि हाल फिलहाल के दिनों में गुटखा तंबाकू आदि के बड़े कारोबारियों के यहां जांच छापामारी आदि नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है.
गुटखा, खैनी एवं अन्य सामग्रियों की बिक्री प.सिंहभूम जिले में व्यापक रूप से हो रही है. वही गुटखा खैनी आदि उत्पादों के सेवन के कारण शहरी एवं ग्रामीण बहुत क्षेत्रों के लोगों में विगत कुछ माह के भीतर मुंह का कैंसर व्यापक पैमाने पर फैल रहा है. ऐसी स्थिति में बीमारी से पीड़ित परिवार के लोग अस्पताल के चक्कर लगाने को विवश है. गरीब तबके के लोगों के परिवार के कुछ सदस्यों के मुंह के कैंसर हो जाने के कारण ऐसे परिवार परेशान हैं कि इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए या असाध्य रोग के लिए मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना का लाभ लिया जाए. हालांकि इन सबसे परे शहर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों में होडिंग्स बैनर पूर्व की भांति ठीक-ठाक लगे हुए दिख रहे हैं. आत्मीय शांति के लिए लोगों के लिए एक यह सब अदृश्य कथित दवा का काम कर रही है.