Saraikela: झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा आदित्यपुर थाना प्रभारी समेत सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर के तबादले के बाद इन्हें विरमित कर दिया गया है।
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह एवं सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता सरायकेला जिले से विरमित हो गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा दोनों इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का कई दिनों पूर्व तबादला कर दिया गया था। हालांकि इस बीच होली ,रामनवमी जैसे पर्व होने के चलते इनके विरमित होने पर रोक लगाई गई थी। दोनों ही पदों पर फिलहाल पोस्टिंग नहीं हुई है। हालांकि दोनों ही ऑफिसर्स के विरमित होने के मामले की आधिकारिक पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही हैं। डीएसपी हेड क्वार्टर से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही है।