Saraikela: आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने महिला के पेट में मौजूद एक 10 किलोग्राम वजन के ट्यूमर को ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया है. ट्यूमर महिला का पेट में बीते कई दिनों से बढ़ रहा था.
इसे भी पढे :- http://सापड़ा में अवैध शराब कारोबारी शिवा मंडल के ठिकाने पर छापा, भारी मात्रा में शराब और सामग्री बरामद, एक गिरफ्तार
सफल ऑपरेशन के संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ ज्योति कुमार और ऑपरेशन में शामिल सर्जन डॉक्टर नीलोफर ने बताया कि महिला पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी. जहां डॉक्टरों की टीम ने डायग्नोसिस करते हुए पाया कि महिला के पेट में एक बड़ा ट्यूमर है, जो ओवरी के साथ चिपका पड़ा है. डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन करते हुए महिला के पेट से इस ट्यूमर को निकाला गया है, ऑपरेशन बाद महिला स्वस्थ है. बताया जाता है कि महिला रेवती महतो जो सरायकेला की रहने वाली है. गरीब महिला के सफल ऑपरेशन होने पर सरायकेला सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने अस्पताल के चिकित्सकों को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि गरीब महिला का ऑपरेशन रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन और मगध सम्राट अस्पताल प्रबंधन के साथ पिछले दिनों हुए एमओयू के तहत निःशुल्क किया गया है.रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन ने आदित्यपुर के अस्पताल मगध सम्राट अस्पताल के साथ एमओयू किया था. इस एमओयू के तहत रोटरी क्लब और अस्पताल प्रबंधन दोनों साथ मिलकर सालभर में 40 जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क इलाज कराएगा.
इसे भी पढे :-Chaibasa: डायरिया फैलने से एक की मौत, दो दर्जन से ज्यादा आक्रांत