सरायकेला थाना अंतर्गत मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास सरिया लदे मालवाहक वाहन से बाइक सवार टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार संदीप सुंडी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उमेश सुंडी को आंशिक चोट लगी है।
इसे भी पढ़े:-
Saraikela Police Transfer: पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
दोनों गम्हरिया प्रखंड के हिदीविली गांव के रहने वाले हैं दोनों युवक साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने के लिए सरायकेला आए हुए थे तथा बाइक से घर लौट रहे थे। पेट्रोल पंप मोड के पास एक मालवाहक वाहन को पीछे से टक्कर मार दे जिससे मालवाहक वाहन में लदे सरिया सुदीप के छाती में लग गए ।गंभीर रूप से वह घायल हो गया उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।
http://Saraikela Police Transfer: पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला








