Saraikela (सरायकेला)-खरसावां :जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत लोप्सो गांव के घने जंगलों में चल रही अवैध नकली शराब की एक बड़ी फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जंगल में चल रहे इस अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दिया।
Saraikela Liquor Raid: गम्हरिया में अवैध विदेशी शराब निर्माण के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़

पुलिस टीम जैसे ही चिन्हित स्थल पर पहुंची, वहां शराब निर्माण में जुटे 2-3 लोग पुलिस को देखते ही घने जंगल और पहाड़ी रास्तों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि, मौके से पुलिस ने जो बरामदगी की है, वह चौंकाने वाली है। जंगल के बीचों-बीच एक संगठित सिंडिकेट द्वारा बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार कर उसे बाजार में खपाने की तैयारी थी.छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन, 80 पेटी विदेशी शराब, 20-20 लीटर के जारों में भरी शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 1600 लीटर स्प्रिट (8 बड़े ड्रमों में) को जब्त किया है। कुल मिलाकर 1020 लीटर तैयार शराब और भारी मात्रा में रैपर, खाली बोतलें, ढक्कन और विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर बरामद हुए हैं।

इस संबंध में कुचाई थाना में कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियान में थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, एसआई सामंत कुमार दास और सैट-2 के जवान शामिल थे। पुलिस अब फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
http://Saraikela Police operation: कुचाई थाना पुलिस की सफलता, चोरी के वाहन और हथियार के साथ दो गिरफ्तार
Like this:
Like Loading...