सरायकेला: ज़िले के आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर गैस में₹200 की कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव आदि शामिल हुए.अपने संबोधन में कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने कहा कि कहा की वन नेशन वन इलेक्शन भी मोदी जी का चुनावी जुमला है,कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने जा रहे हैं. जिसको लेकर वन नेशन, वन इलेक्शन का एक जुमला तैयार किया गया है. जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कहा की पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने एलपीजी का दाम कम किया है.जबकि एक दशक में 400 के सिलेंडर को 1200 तक पहुंच कर 200 दाम कम कर जनता के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है. कहा कि कहां की केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर तथा गरीबों को और गरीब बना रही है.पिछले दो 10 को में एलपीजी सिलेंडर की मूल्य वृद्धि पर बारीकी से नजर डालने पर देश की जनता की आंखें खुल जाएगी. स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत भाजपा के शासन में ही बढ़ाई गई है.इसके अलावे मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी विगत 7 साल में ढाई सौ प्रतिशत बढ़ाया है, जबकि डीजल में 850% की बढ़ोतरी की गई है। इन तमाम आंकड़ों के बावजूद मोदी सरकार द्वारा महंगाई को झूठलाया जाना यह प्रदर्शित करता है कि महंगाई को काबू करना मोदी सरकार के बस में नहीं है. कांग्रेसियों ने खाद्य पदार्थों में हो रहे बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार को घेरा है. पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशधारी, नगर अध्यक्ष राहुल यादव समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे. गौरतलब हैं कि इन्हें मुद्दों को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सरायकेला जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला बोला जाएगा.