सरायकेला: सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड द्वारा नामांकन के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर दिए गए बयान मामले में सरायकेला जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फुलकांत झा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेसी नेता फुलकांत झा ने कहा कि जोबा चुनाव लड़े या चंपई इन पर भारी रहेगी मोदी के 10 सालों की गारंटी बयान की आलोचना करते हुए कहा कि पूरे देश में एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है ,जहां तक बात है सिंहभूम लोकसभा सीट की तो यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ बड़ी और छोटी बहन के बीच मुकाबला है, जोबा मांझी बड़ी बहन के रूप में हैं जबकि गीता कोड़ा छोटी बहन के रूप में चुनावी जंग करेगी, इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का नाम आना गलत है, फूलकांत झा ने दावे के साथ कहां है कि अगड़ी जाति का वोट एनडीए गठबंधन के साथ है और पिछड़ी जाति का वोट इंडिया गठबंधन को जाएगा ,अब हार जीत के बीच इस फ़ासले को जनता तय करेगी, इन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन में कांग्रेस जान बैठक कर रणनीति तैयार कर रहे हैं, बताया कि राहुल गांधी द्वारा देश भर में भारत छोड़ो यात्रा चलाये जाने के भी इस लोकसभा चुनाव में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।