झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता कर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के कार्य कलापों की कड़ी आलोचना की है.
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सरायकेला जिले के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि देश में जो परिस्थितियां बनी है वह विकट है. भारत लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए जाना जाता रहा है. आज 2017-18 के वित्तीय मामलों को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने सरकार के निर्देश पर साजिश कर चुनाव से ठीक पहले ,कांग्रेस पार्टी के सभी खाते को फ्रीज कर दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महज 14 लाख 40 ह्जार रुपये टैक्स के लिए ऐसा किया है. जिसके वजह से पैसे के अभाव में बैनर पोस्टर छापने के लिए पैसे नहीं हैं. जबकि खाते में 2 सौ 85 करोड़ रुपये है. ऐसे में जो केंद्र सरकार के इशारे पर जो काम इनकम टैक्स विभाग ने किया है वह लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है. जबकि यह मामला न्यायालय में लंबित है. लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास है.
भाजपा अकेले चुनाव लड़ना चाहती है
इलेल्ट्रोल बांड में 2018 अब तक 8252 करोड़ भाजपा को मिला है जो कुल बांड का50 फीसदी है. केंद्र सरकार पहले धमकाने के लिए छापेमारी की बाद में 94 कंपनियों से चंदा वसूला है. 30 कंपनियों ने छापेमारी के बाद चंदा दिया है. जिसके बाद इन्हें अरबों रुपए का ठेका भी दिया गया है. 4000 करोड़ का चंदा का एवज में 40 हजार करोड़ का का ठेका दिया गया. कई दवा कंपनियों को इसमें लाभ पहुंचाया गया. 19 कंपनियों को जिसे निगरानी में रखा गया था जिसे पीएमएलआई से छूट दे दिया गया. आज ईडी, सीबीआई को शस्त्र बंनाकर नगदी पैदा करने वाली मशीन बंनाकर रखा गया है. ऐसी अराजक स्थिति में कांग्रेस के खाते फ्रिज कर उसे खुलकर चुनाव लड़ने से वंचित करने की साजिश हो रही है. प्रेसवार्ता में कांग्रेस पार्टी जिला सरायकेला खरसावां, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव के साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार, सचिव सुरेश धारी, उपेंद्र शर्मा, प्रमोद सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, गंभीर सिंह, प्रकाश मंडल शामिल थे।