Saraikela Crime News: सरायकेला: बैंक कर्मी ने काम के दबाव में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ‘टारगेट’ के तनाव का जिक्र

सरायकेला में IDBI बैंक के आउटसोर्सिंग कर्मचारी आलोक परिहारी

सरायकेला: सरायकेला नगर क्षेत्र से एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ आईडीबीआई (IDBI) बैंक में कार्यरत एक 46 वर्षीय आउटसोर्सिंग कर्मचारी, आलोक परिहारी ने अपने घर पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। शुरुआती जांच और मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट से यह स्पष्ट हो रहा है कि वह बैंक द्वारा दिए गए काम के दबाव और लक्ष्यों को पूरा न कर पाने के कारण गहरे अवसाद में थे।

Saraikela: सरायकेला-खरसावां में पहली बार सीज बालू की ऑनलाइन नीलामी, राजस्व का नया रिकॉर्ड

आईडीबीआई (IDBI)
​सुबह बच्चों को स्कूल छोड़कर आए, फिर उठाया खौफनाक कदम

​परिजनों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह लगभग 9:00 बजे की है। मृतक आलोक परिहारी टांगरानी गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह सुबह करीब 8:30 बजे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए सरायकेला बाजार आए थे। बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाने के बाद वे घर लौटे और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

​सुसाइड नोट में छलका दर्द: “टारगेट का दबाव नहीं झेल पा रहा”

​घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस पत्र में आलोक ने बैंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि बैंक द्वारा लगातार उन पर ‘टारगेट’ पूरा करने का मानसिक दबाव बनाया जा रहा था। इस भारी दबाव के कारण वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और अंततः उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया।

​पुलिसिया कार्रवाई जारी

सरायकेला पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसाइड नोट की जांच कर रही है और बैंक प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

http://Adityapur Entrepreneur son Missing: आदित्यपुर के उद्यमी का पुत्र लापता, NH-33 पर मिली लावारिस कार, किडनैपिंग की आशंका, सरायकेला-जमशेदपुर पुलिस की संयुक्त जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *