सरायकेला: जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार सुबह डोबो गौरी घाट पर अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया, जहां दर्जनों अवैध खनन के लिए बनाए गए ड्राम के प्लेटफार्म को ध्वस्त किया गया, इसके अलावा एक ट्रैक्टर भी ज़ब्त किया गया. जबकि खनन कार्य में लगे मजदूर भागने में सफल रहे.
सपड़ा-गौरी घाट से अवैध बालू उत्खनन की जांच करने पहुंची पुलिस टीम, सूचना हो गई लीक, पुलिस के हाथ खाली
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डोबो -गौरी घाट पर दो दिन पूर्व जबरदस्त तरीके से ड्रम से तैयार प्लेटफॉर्म बनाकर मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन किए जाने की शिकायत, जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्राप्त होने के बाद, जिला खनन पदाधिकारी को छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार दलबल के साथ सोमवार सुबह डोबो गौरी घाट पहुंचे, खनन पदाधिकारी के पहुंचते ही अवैध खनन में लगे मजदूर मौके से भागने में सफल रहे, इस दौरान दर्जनों प्लेटफार्म को ध्वस्त किया गया जबकि अवैध खनन कार्य में लगे एक ट्रैक्टर को ज़ब्त कर कपाली पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा अवैध खनन
सापडा ,डोबो -गौरी घाट अवैध बालू खनन के लिए सेफ जोन बन गया है, पुलिस प्रशासन के लगातार कार्रवाई के बाद भी यहां बालू खनन का कार्य बेरोक -टोक जारी रहता है, बताया जाता है कि खनन कार्य में आदित्यपुर के सपड़ा और कपाली के गौरी घाट के लोग इसमें शामिल रहते हैं, खनन माफियाओं द्वारा छापामारी के बाद बालू उठाव कार्य बंद होने पर सप्लायरों को बताया गया है कि कुछ दिनों बाद मामला ठंडा होने पर फिर से बालू का उठाव किया जाएगा, आगे देखना दिलचस्प होगा कि इस कार्रवाई के बाद अवैध बालू उठाव बंद रहेगा या खनन माफिया फिर प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती देकर सक्रिय रहेंगे।