Saraikela:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झामुमों नेता सह सरायकेला के विधानसभा के प्रत्याशी रहे गणेश महाली ने गहरा दुख प्रकट किया है।
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
गणेश महाली ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा की भले ही मैंने उन्हें इतने कम समय में करीब से जाना, मगर उनके द्वारा अलग झारखंड राज्य की आंदोलन और हमारे आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनके संघर्ष की गाथा बलिदान,त्याग को सदियों तक याद किया जाएगा।गणेश महली ने कहा कि इस दुख की घडी में हम सभी आदिवासी समाज और परिवार आदरणीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के साथ हैं।