Saraikela : जिला पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने टाटा से बिहार बस के द्वारा गांजा की तस्करी के उद्देश्य से दो बैग में भरकर 13 किलोग्राम गांजा ले जा रहे बिहार के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : – Saraikela SP action: सरायकेला एसपी पहुंचे अड्डेबाजी करने वालों की क्लास लेने, मचा हड़कंप
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने गम्हरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टाटा से बिहार जाने वाले बस में दो युवक गांजा की तस्करी कर रही हैं. तभी इन्होंने चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया. जहां टीम ने चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच -33, पाटा टोल प्लाजा के पास टाटा से बिहार, बक्सर जा रही सिंह ट्रेवल्स की बस को चेकिंग के लिए रोका. तभी बस में सवार दो युवक भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हें सशस्त्र बल द्वारा के कर दबोचा गया, इन युवकों की पहचान 34 वर्षीय धर्मेंद्र पटेल निवासी पश्चिम चंपारण एवं 34 वर्षीय विशाल मिश्रा निवासी पश्चिम चंपारण के रूप में की गई. पुलिस ने तस्करी कर रहे धर्मेंद्र पटेल के पास से चार पैकेट में बंद 7 किलोग्राम गांजा और विशाल मिश्रा के पास से तीन पैकेट में कुल 6 किलोग्राम रखे गांजा को बरामद किया है. दोनों ही आरोपी युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए न्याय हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
अलग-अलग माध्यम से होती रही है गांजे की तस्करी
सरायकेला जिला से होकर बिहार समेत अन्य क्षेत्र में अलग-अलग माध्यमों से अक्सर गांजा तस्करी से जुड़े मामले सामने आते रहे हैं, जिसमें जिला पुलिस को कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक डॉ.विमल कुमार ने बताया कि इससे पूर्व अलग-अलग गाड़ियों से गांजे की तस्करी हुई थी, जिसका उद्वेदन जिला पुलिस द्वारा किया गया था. लेकिन इस बार सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बस का प्रयोग किया गया है, पुलिस द्वारा तस्करी रोकने कई कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- http://सरायकेला का अफीम तस्कर चढ़ा हरियाणा पुलिस के हत्थे