Saraikela:खरसावां की विषयगोड़ा निवासी 18 वर्षीया मुस्कान कालिंदी कपड़े में आग लग जाने से झुलस गई।
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जिसके बाद परिजनों द्वारा मुस्कान को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने आवश्यक इलाज के पश्चात बर्न यूनिट नहीं होने के कारण ड्रेसिंग कर उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय बिजली चली जाने के कारण मुस्कान के कपड़ों में पीछे से आग लग गई। जिसमें वह बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई।