सरायकेला खरसावां जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में स्वीप कार्यक्रम चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में और बेहतर रूप से वोटरों को जोड़ने के लिए “आई एम वेरीफाइड वोटर” अभियान 4 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा।
इसे भी पढ़े:-
सरायकेला में मतदाता जागरूकता के तहत वॉक -ए -थॉन का आयोजन
इस अभियान को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उपायुक्त ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा है कि “आई एम वेरीफाइड वोटर” अभियान के तहत सभी मतदान केदो में शिविर लगाई जाएगी।जिसमें वोटरो से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि वोटर मतदान मतदान केंद्र में अपनी नाम दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी ले पाएंगे। ईपिक कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है तो इसका भी शिविर के माध्यम से निराकरण कर पाएंगे। जिले के सभी मतदान केंद्र में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे और वोटरों के समस्याओं का समाधान करेंगे। इस अभियान को बेहतर रूप से मॉनिटरिंग के लिए जिले के सभी वरिय पदाधिकारी मतदान केंद्र का भ्रमण भी करेंगे।
http://सरायकेला में मतदाता जागरूकता के तहत वॉक -ए -थॉन का आयोजन