Saraikela JMM candidate Vote Cast: इंडिया गठबंधन झामुमो प्रत्याशी गणेश महली ने किया मतदान ,आम लोगों से अपील घरों से निकल लोकतंत्र महापर्व में हो शामिल

Saraikela:सरायकेला विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश मोहाली ने भी लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर मताधिकार का प्रयोग किया है।

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला प्राथमिक विद्यालय सालड़ीह मतदान केंद्र में प्रत्याशी गणेश महली ने मतदान किया। इस दौरान गणेश महली ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया है कि वे घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। गणेश महाली ने कहा कि बेहतर राज्य निर्माण में मतदान के प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ।इन्होंने कहा कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र भ्रमण के दौरान मतदाता उत्साहित नजर आ रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया  पर झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग एवं सरायकेला जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।