सरायकेला:शुक्रवार को जहां पूरा क्षेत्र बाबा भोलेनाथ की आराधना में जुटा रहा, वहीं देर रात में कांड्रा थाना अन्तर्गत मध्य बस्ती में जमकर बवाल मचा और मारपीट की घटना घटी, जिसमें कई महिला-पुरुष घायल हुए हैं।
Adityapur restaurant fight: आदित्यपुर के रेस्टोरेंट में दो गुट भीड़े, जमकर हुईं मारपीट
घटना को लेकर अक्रोशित मध्य बस्ती से सैकड़ों लोग कांड्रा थाना पहुंचे और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह पूर्व खेल के दौरान दो लोगों के बीच कहासुनी हुई थी, जो महाशिवरात्रि के दिन हिंसा और मारपीट में तब्दील हो गई।
इस घटना को लेकर पीड़ितों ने कांड्रा थाना में देर रात पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। बाद में आरोपी भी थाना पहुंचे और प्रथम पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। प्रथम पक्ष की ओर से पीड़िता सोमा सिंह के आवेदन के अनुसार लगभग 50 लड़कों के झुंड द्वारा कई घरों में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट, छेड़खानी, छिनतई, विकलांग लड़की के साथ मारपीट एवं लड़कों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व आगे मिलने पर मारकर फेंक देने की धमकी देने का इल्जाम लगाते हुए नीरज सिंह, धीरज सिंह, सूरज सिंह, संजय महतो, आकाश कालिंदी, बबलू मंडल, सौरभ आचार्य, गौरभ आचार्य, शक्ति आचार्य, श्याम सरदार, बिट्टू लोहार के साथ इनके अन्य साथियों पर करवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट छिनतई का मामला दर्ज कराया। वही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
http://Adityapur restaurant fight: आदित्यपुर के रेस्टोरेंट में दो गुट भीड़े, जमकर हुईं मारपीट