सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी नव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी , अनैतिक हरकत किए जाने का मामला सामने आया है.
बैडिमिंटन के सीनियर पर दो महिला खिलाड़ियों ने लगाया छेड़खानी का आरोप, सीनियर खिलाड़ी ने बताया आरोप गलत
पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने संबंधित मामले को लेकर बच्ची के परिजनों ने चौका थाना में पूरे घटना की लिखित शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवी कक्षा की छात्रा ने शिक्षक द्वारा लगातार परेशान करने और अनैतिक हरकत किए जाने की शिकायत अपने माता-पिता से की, जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने गांव के मुखिया को मामले से अवगत कराया है। घटना को लेकर मुखिया समेत स्थानीय ग्रामीणों ने चौका थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत शिक्षक के विरुद्ध की है। घटना प्रकाश में आने के बाद शिक्षक फरार है। पूरे मामले पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील राजवार ने बताया है कि पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के परिजनों ने घटना को लेकर लिखित शिकायत की है ,पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। दोषी होने पर शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।
शिक्षक के गंदी हरकत के चलते बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ा
परिजनों द्वारा किए गए लिखित शिकायत के अनुसार आरोपी शिक्षक द्वारा बच्ची के साथ अनैतिक हरकत किए जाने के बाद डरी -सहमी बच्ची ने स्कूल जाना बंद कर दिया था, माता-पिता द्वारा जब बच्ची पर जबरन स्कूल जाने का दबाव डाला गया तो बच्ची ने पूरे घटना की जानकारी माता-पिता को दी, जिसे सुन परिजनों के होश उड़ गए, वही इस घटना के बाद शिक्षक के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।