सरायकेला: विपक्षी सांसदों को निलंबन के मामले को लेकर जिला समाहरणालय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवेंदू महतो एवं विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य द्वारा किया गया।
धरना प्रदर्शन के पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सोंपा गया है।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिवेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष संसद को निलंबित कर प्रजातंत्र की हत्या की गई है यह सरासर गलत है इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में इंडिया गठबंधन के बैनर तले विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में जिला मुख्यालय सरायकेला में भी धरना प्रदर्शन किया गया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर ऐसे कार्यों में अंकुश लगाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक घटना है इस मुद्दे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन में रहते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाएगी।
विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य ने कहा कि भारत सरकार की हिटलर शाही अब नहीं चलेगी जनता सब देख रही है। आने वाले चुनाव में जनता एक एक मुद्दों की हिसाब केंद्र सरकार से लगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा इस मुद्दे को लेकर जमकर विरोध जताया जा रहा है और आगे भी यह आंदोलन जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार तथा इंडिया गठबंधन के कई नेतागण उपस्थित रहे।