Saraikela Police Jan Shikayat Samadhan: पुलिस -पब्लिक के बीच दूरी घटे , विश्वास बढ़े, 21 दिन में दूर होगी शिकायत, मिलेगी प्राप्ति रसीद: एसपी सरायकेला, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित

Saraikela(सरायकेला): झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सरायकेला जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ाकर दूरी कम कर लोगों के शिकायत को त्वरित निष्पादित करना था।

ये भी पढ़े:- Saraikela Crime meting: नए साल में नए एक्शन प्लान के साथ होगी पुलिसिंग: एस पी सरायकेला

कार्यक्रम में फरियादी महिला की शिकायत सुनते एसपी

कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, डालसा सचिव तौसीफ मेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर टाउन हॉल में सरायकेला- खरसावां जिले के सभी थाना द्वारा थानावार स्टाल लगाए गए। जहां थाना प्रभारी और संबंधित पद पुलिस पदाधिकारी लोगों के जन शिकायत समाधान को लेकर मौजूद थे ।कार्यक्रम में मौजूद सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध को स्थापित कर लोगों के जन समस्याओं को समय से दूर करना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम में प्राप्त हुए आवेदनों को अगले 21 दिन के अंदर निष्पादित किया जाएगा ।दोबारा 21 दिन बाद कार्यक्रम आयोजित कर शिकायतकर्ता के आवेदन की जानकारी दी जाएगी। इन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को अब प्राप्ति रसीद भी मिलेगी। एसपी ने कहा कि न्याय दिलाने पुलिस पहली कड़ी है इसलिए जनता से संबंध बेहतर होने चाहिए। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई एक मामले पुलिस से संबंधित नहीं होते हैं लेकिन उसे भी इन कार्यक्रमों में शामिल कर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा।कार्यक्रम में डालसा सचिव ने भी लोगों को कानूनी अधिकार संबंधित जानकारी दी। अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने भी लोगों को उनके अधिकार से जुड़े बातों को बताया। कार्यक्रम में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

मोबाइल सौंपते पुलिस अधीक्षक व अतिथि

7 दिनों में चुराए गए 117 मोबाइल लोगों को मिले

कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में विगत 7 दिनों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर चोरी किए गए व खो गए कुल 117 मोबाइलों को बरामद करते हुए उनके मालिकों को सौंपा गया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौटी। कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक और संबंधित पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचकर उनकी बातों को सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़े: – http://Saraikela SP Charge: नए एसपी के रूप में मुकेश लुनायत ने दिया योगदान, भय मुक्त समाज बनाना प्राथमिकता, अपराधियों का होगा डाटा तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *