Saraikela (सरायकेला): कुचाई थाना एवं दलभंगा ओपी पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर इंजन तथा एक देसी कट्टा के साथ जिंदा गोली बरामद की है।
Saraikela : कुएं में कूदकर महिला ने दी जान, पदमपुर में दर्दनाक घटना
प्रेस वार्ता में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। कुचाई थाना—दलभंगा ओपी क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोककर कागजात की मांग की। कागजात प्रस्तुत न करने पर जब कड़ी पूछताछ की गई, तो दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी का ट्रैक्टर इंजन, देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की। बरामदगी के बाद कुचाई थाना (दलभंगा ओपी) में कांड संख्या 48/2025 दर्ज करते हुए उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)(ए)/35 के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मंगल मुंडा उर्फ चोड़े (23 वर्ष), पिता धनसिंह मुंडा, साकेन: कोरवा, टोला बिरसिंह , थाना अड़की, जिला खूंटी के रूप में हुई है। जबकि एक आरोपी नाबालिग है।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस निरीक्षक सरायकेला अंचल, थाना प्रभारी कुचाई पु.अ.नि. नरसिंह मुंडा, ओपी प्रभारी दलभंगा पु.अ.नि. रविन्द्र मुंडा सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
http://Saraikela Anti-Drug Drive: कपाली पुलिस को सफलता, 81 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

