Saraikela Police Success: सरायकेला पुलिस का बड़ा धमाका: अंतरराज्यीय ‘कालू सरदार गैंग’ का भंडाफोड़, सरगना समेत 5 दबोचे, 33 मामलों का आरोपी है मास्टरमाइंड

सरायकेला पुलिस

सरायकेला : सरायकेला-खरसावाँ जिला पुलिस को चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय शातिर ‘कालू सरदार गैंग’ का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन विधि विरुद्ध किशोरों को निरुद्ध किया गया है। यह गिरोह न केवल झारखंड के तीन जिलों बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी सक्रिय था।

Saraikela Crime News: सरायकेला: बैंक कर्मी ने काम के दबाव में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ‘टारगेट’ के तनाव का जिक्र

सरायकेला पुलिस

​दुकानों में चोरी से शुरू हुई थी जांच

​घटना का खुलासा तब हुआ जब राजनगर थाना क्षेत्र के बांकसाई स्थित आशीष कुमार महान्ती की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान और नरेश चन्द्र प्रधान की मेडिकल दुकान में चोरी की घटना हुई थी। राजनगर थाना कांड सं0- 111/2025 के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।

​छापेमारी और गिरफ्तारी का घटनाक्रम

​पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से अनुसंधान शुरू किया। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बागबेड़ा (पूर्वी सिंहभूम) निवासी सुजीत कुमार शर्मा उर्फ कालू सरदार (34 वर्ष) और सागर मुण्डा (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘कालू सरदार गैंग’ बनाया है, जिसका मुखिया सुजीत ही है। यह गिरोह झारखंड के सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और ओडिशा के मयूरभंज में ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

​अपराधिक इतिहास: सरगना पर दर्ज हैं 33 मामले

​पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सुजीत कुमार शर्मा एक आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 33 मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वहीं सागर मुण्डा पर भी पूर्व में गंभीर मामले दर्ज हैं। यह गिरोह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था।

​बरामद सामानों की सूची

​गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कई कांडों का खुलासा करते हुए निम्नलिखित सामान बरामद किया है:
* ​दो चोरी के मोबाइल फोन (ITEL कंपनी समेत)।
* ​चांदी के दो पायल और ₹3000 नकद।
* ​छह चाभियों का गुच्छा और वादी के आधार कार्ड की छायाप्रति।
* ​अपराध के औजार: लोहे का कटर मशीन, सलाई रिंच और नट-बोल्ट।
* ​प्रयुक्त वाहन: मोटरसाइकिल (JH05DV – 5205)।

​इस सफल अभियान में राजनगर थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा, पु.अ.नि. नंदजी राम गोंड, पु.अ.नि. यशवंत कुमार और तकनीकी शाखा के जवानों ने मुख्य भूमिका निभाई।

http://Saraikela News: सरायकेला-खरसावां नगर निकाय चुनाव: पहले दिन नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *